Something about me

Yes bank ka bank mitra bane

PAYNEARBY  (YES BANK)   RETAILER बनने के लिए आवश्यक सूचना 

 जैसे CSC का AEPS है DIGIPAY और INDUSLND बैंक से जुड़ा है उसी तरह PAYNEARBY का AEPS है AADHAAR ATM जो कि YES BANK से जुड़ा है।


जमा एवं निकासी पर DIGIPAY से ज्यादा कमीशन है एवं तुरंत ही मिल भी जाता है साथ ही PAYOUT भी 1 सेकेण्ड के अंदर ही हो जाता है;'

MONY ट्रांसफर की सुविधा भी है 4/1000 के चार्ज पर।

रीचार्ज की भी सुविधा है ।


 REGISTRATION

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद हो चुका है , अब आपको ID लेने के लिए मुझसे  से संपर्क करना पड़ता है।  

AEPS ACTIVATION प्रक्रिया :

AEPS चालू करने के लिए आपको हस्ताक्षर किया हुआ आधार , हस्ताक्षर किया हुआ पैन, दोनों का JPEG फॉर्मेट 600 DPI में कलर स्कैन करके भेजना है,  मो० नं० & ईमेल भी देना है , साथ ही 1000/ रूपया TEZ OR BHIM APP से 7800922807@upi  पर भेजकर उसका स्क्रीन शूट भी भेजना है। ये ध्यान रखें की 1000/ भेजने का स्क्रीन शट दिए बिना प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी। यदि TEZ OR BHIM APP नहीं हो तो इस खाते में भी जमा कर सकते हैं : 
ALLAHABAD BANK
IFSC COED : ALLA0210649
A/N. : 50337496048
AC/  HOLDER  NAME : JITENDRA KUMAR

कुल 7 चीजें मेल करनी है :

1. आधार (हस्ताक्षर सहित)
2. PAN (हस्ताक्षर सहित)
3. बिजली बिल या रेंट एग्रीमेंट या उद्योग आधार सर्टिफ़िकेट 
4. पेमेंट SCREEN SHOOT या स्कैन
5. MO. NO. (पहले से रजिस्टर नहीं होना चाहिए)
6. EMAIL
7. CENTER NAME

डॉक्यूमेंट का नमूना 


ध्यातव्य : बहुत लोग डॉक्यूमेंट में गलती कर देते हैं जिस कारण रिजेक्ट हो जाता है , जैसा ऊपर है ठीक उसी तरह से भेजना चाहिए , इसके लिए जरुरी है कि पहले रंगीन प्रिंटआउट करें , फिर हस्ताक्षर करें। उसके बाद JPEJ - 600 DPI में कलर स्कैन करें।

यदि आप चाहें तो केवल गूगल फॉर्म भी भर सकते हैं। गूगल फॉर्म भरने से पहले पेमेंट की रसीद तथा सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें  फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें । चाहें तो कॉल भी कर सकते हैं किन्तु कॉल करने से पहले रूपये भेज दें। 
यदि मेल करना चाहें तो jkcomputermth@gmail.com पर मेल करें।

Support :

Support के मामले में जो भी हमारे साथ जुड़े हैं उनको Anydesk से ट्रेनिंग दी जाएगी & हम वीडियो में पूरी जानकारी प्रस्तुत करते रहेंगे।



fail ट्रांजक्शन का रुपया जल्दी वापस होगा :

अब आसानी से AEPS में फंसा रूपया वापस मिलेगा।  पीडीएफ फाइल डाउनलोड करके जान सकते हैं कि किस ईमेल पर मेल करना है या इस 7800922807 नम्बर पर कॉल करना है। 













Yes bank ka bank mitra bane Yes bank  ka bank mitra bane Reviewed by jk computer mataundh on June 12, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.