आयुष्मान भारत योजना या मोदीकेयर, भारत सरकार की एक प्रस्तावित योजना हैं, जिसे 23 सितम्बर 2018 को पूरे भारत मे लागू किया गया है 2018 के बजट सत्र में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इस योजना की घोषणा की। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (SECC 2011) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा। 10 करोड़ बीपीएल धारक परिवार इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ उठा सकेगें। इसके अलावा बाकी बची आबादी को भी इस योजना के अन्तर्गत लाने की योजना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी द्वारा सर्व प्रथम इस योजना की शुरुवात रांची शहर से 23 सितम्बर 2018 को की गई| साथ ही इसके एक हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया गया है – 14555 जिस पर आप कॉल करके यह जान सकते है की आप इस योजना की लाभार्थी योजना में है की नहीं या आप अपने पास के सीएससी सेण्टर पर जा कर योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर
सकते है l आप वीएलई के माध्यम से अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते है यहाँ पर आप 30 रुपये प्रति सदस्य के हिसाब से भुगतान करके आशानी से योजना का लाभ प्राप्त कर सकते
योजना के मुख्य बिंदु
- उचित स्वास्थ्य बीमा सुविधा उपलब्ध कराना : इस योजना की घोषणा का मुख्य उद्देश्य देश में स्वास्थ्य से संबंधित आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना है| इस योजना के लागू होने के पश्चात गरीब व्यक्ति भी बीमारी या अन्य किसी स्थिति में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कर पायेंगे, ऐसी स्थिति में पैसो की कमी उनके स्वास्थ्य के आड़े नहीं आयेगी इस योजना में पहले से मौजूद बीमारी को भी सामिल किया गया है के द्वारा भारत के करीब 10 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे. एक बार यह बीमा पॉलिसी लेने पर पूरे परिवार के लिए इसका लाभ ले सकते है. इस प्रकार करीब 50 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिलेगा|
- कुल बीमा राशि : इस योजना के द्वारा एक परिवार को एक साल में 5 लाख रुपय तक की सहायता दी जाएगी, जिसे जरूरतमंद व्यक्ति विकट परिस्थिति में उपयोग कर पायेगा
इस योजना के लिए पात्रता
- गरीब परिवारों के लिए आरक्षण : कोई भी व्यक्ति जिसके पास विकट स्वास्थ्य की परिस्थितियों मे ना तो कोई बीमा पॉलिसी हो ना ही उस व्यक्ति के पास इतना पैसा हो की वह अपना इलाज करवा सके, उस स्थिति में इस योजना के द्वारा वह व्यक्ति सरकार से मदत प्राप्त कर अपना इलाज करवा सकता है.
- परिवार के सदस्यों की संख्या : शुरुआत में इस योजना के अंतर्गत परिवार के सभी सदस्यों को कवर किया जायेगा, परंतु राशन कार्ड में नाम होने की बात भी कही जा रही है. इस विषय में फ़िलहाल संबंधित समिति में अभी बातचीत जारी है.
- SECC-2011 डेटा : इस योजना के अंतर्गत केवल वही लोग लाभ ले सकते है जिनका नाम SECC-2011 के अंतर्गत रजिस्टर हो. मैं आपको SECC 2011 के सम्बन्ध में कुछ जानकारी देते है- यह सूचि वर्ष 2011 में सामाजिक आर्धिक एवं जातीय आधारित जन गणना में आर्धिक आधार पर बनी थी जिसका सर्वेक्षण 2015 में हुआ जिसका प्रकाशन 2017 -18 में हुआ इसी सूची के आधार पर आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी की पहचान की गई इसी लिए इस लिस्ट में नाम होना अति आवश्यक है आप इस लिंक के माध्यम से आपने ग्राम पंचातय की पूरी सूची डाउनलोड कर सकते है http://mnregaweb4.nic.in/netnrega/secc_list_1718.aspx
- आधार कार्ड होना आवशयक है इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसके लिए यह आवश्यक है की व्यक्ति का स्वयं का पहचान पत्र उसका आधार कार्ड उसके पास हो. इसके अतिरिक्त व्यक्ति का आधार कार्ड उसके परिवार आईडी से भी लिंक होना चाहिये, अगर ऐसा नहीं होता है तो वह व्यक्ति इस सुविधा से वंचित रह जायेगा.
Reviewed by jk computer mataundh
on
September 30, 2018
Rating: